जौनपुर के हर घर पहुँचेगी पीएनजी गैस : ढोलकिया
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_690.html
जौनपुर । जौनपुर जिले में पीएनजी गैस के जरिए हर घर घर में खाना पकाने की सुविधा देने के लिए इंडियन ऑयल अड़ानी गैस कटिबद्ध है। यह गैस पाइपलाइन के जरिए हर घर की रसोई में पहुंचेगी। एलपीजी गैस से 20% सस्ती सुरक्षित और सुलभ है।
यह जानकारी इंडियन आयल अड़ानी गैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भासित ढोलकिया ने शुक्रवार को दी। वह जौनपुर में चल रही परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर थे।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को पीएनजी एवं सीएनजी गैस को जनता के बीच पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के 8 जिलों की जिम्मेदारी मिली है। जिसमें जौनपुर जनपद भी एक है। उन्होंने कहा कि कंपनी का इन 8 जिलों में 125 सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना है। जिसमें 50 खोले भी जा चुके हैं। इन स्टेशनों के खुलने से परिवहन सेवा का विस्तार तेजी से होगा और प्रदूषण में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि पीएनजी गैस घरेलू उपयोग के लिए सर्वोत्तम है। आम एलपीजी से सस्ती होने के साथ सुरक्षित और सुलभ भी है। यह शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार रूप ले रही है । जौनपुर के मुफ्तीगंज के पास एक मुसहर बस्ती को पूरी तरह से आच्छादित किया जा चुका है। इस बस्ती के लोग लकड़ी पर खाना बनाते थे उन्हें सीधे हमारी कंपनी ने पाइप लाइन के जरिए गैस की सुविधा दे कर खुशियां बाटी है। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 वर्ष के अंदर यह पीएनजी गैस पाइपलाइन के जरिए जिले के हर घर में पहुंचाने की योजना है।