माफिया राकेश यादव के घर पर चला बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_682.html
गोरखपुर। गैंगस्टर पर बुलडोज़र ऐक्शन जारी। गैंगस्टर राकेश यादव के घर पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया। गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज व आजमगढ़ जिले में हत्या के प्रयास, जबरिया वसूली, धमकी देने गैंगस्टर गुंडा व आर्म्स एक्ट के 52 मुकदमे दर्ज है। गुलरिहा क्षेत्र के झुंगिया का निवासी है माफिया राकेश यादव। झुगिया बाजार में माफिया राकेश यादव के पुश्तैनी साढ़े 4 करोड़ के मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी, सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारिख, जीडीए मुख्य अभियंता किशन सिंह, एसीएम सेकंड राजीव कुमार सहित गुलरिया थाना प्रभारी संजय सिंह, पिपराइच थाना अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।