घायल लड़की के लीवर से निकाली गोली खतरे से बाहर

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर गांव की निवासी एक लड़की को बदलापुर के मिरशादपुर में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई थी।  गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन कर लीवर से गोली निकालकर लड़की को खतरे से बाहर बताया । कहां अब घायल लडकी ठीक है लेकिन उपचार चलेगा।

मिरशादपुर  के निवासी चौथी राम केवट के पुत्र की शादी समारोह  मे जयमाल कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों किसी ने जयमाल स्टेज के पीछे से फायरिंग कर दी । बुआ की शादी में गयी  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर के निवासी बाठू बिंद की बेटी रूबी के पेट में गोली जा लगी।  इसके साथ एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था। लोगों ने आनन-फानन में घायल  रूबी को नगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉ आलोक यादव ने बताया कि लीवर में गोली फसने से स्थित बहुत जटिल था ।  लेकिन सफल ऑपरेशन कर गोली तो निकाल लिया उन्होने कहा कि  अब लड़की पूरी तरह खतरे से बाहर है। थोड़ा बहुत इनफेक्शन का असर था ,लेकिन अब ठीक है और अभी लड़की  का उपचार चलेगा ।  लड़की के परिजनों ने डॉक्टर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर ने बच्चे की जान बचाई है

Related

खबरें जौनपुर 5326512929981143756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item