योग शरीर एवं मन को स्वस्थ रखता है : देवेंद्र सिंह

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह रहे।  सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने पुष्प एवं बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


 प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि आज समाज में गलत खान-पान और अनियमित दिनचर्या के कारण बहुत सारी ऐसी बीमारियां हो रहीं, जिससे बचने के लिए हमे प्रति दिन योग करना चाहिए! आज लोग सिर्फ दिवस पर ही योग करते हैं पर ऐसा गलत है हमे अपने नियमित कार्यों कि तरह योगा को भी सम्मिलित करना चाहिये। 

मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने कहा कि योग को अपने जीवन में रोज का आधार बनाए, योगा एक दिन करने से कोई भी निदान नहीं होगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ के लिए योग अति आवश्यक है।  आज इतने भागदौड़ भरे माहौल मे लोग अपने स्वास्थ के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, बाकी हर कार्य के लिए उनके पास समय रहता है, पर समय की मांग को देखते हुए हम सबको नियमित रूप से अपने जीवन शैली में व्यायाम और योग को स्थान देना चाहिए, भारत सरकार भी आज इस मुद्दे पर बहुत ध्यान दे रही है और लोगों को जागरूक भी करने का कार्य कर रही है। 

स्वर्गीय नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज ,मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, एवं डालिम्स सनबीम स्कूल, मोहम्मद हसन स्पोर्ट एकेडमी के छात्र छात्राओं ने भी योगा किया। 

इस मौके पर जेएमएस ग्रुप चेयरमैन जितेंद्र यादव, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,डॉ जीवन यादव,डॉ शाहिद अलीम,डॉ सिकंदर यादव,डॉ प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान इत्यादि महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

Related

जौनपुर 4668974681898041298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item