शारीरिक विकास के लिये खेल निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका



केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गांव में गोल्ड मेंडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में चयन होने पर खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन अकबरपुर प्रधान राम समुझ की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को माला पहनाते हुये चयन पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल कई प्रकार के होते हैं। जो हमारी शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है। बता दें कि जिन 9 खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप हुआ है, उनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 14 वर्ष है जो अपने आपमें हैरान कर देने वाली बात है। इतनी कम उम्र में गोल्ड मेंडल लाना व अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे में खेलना किसी सपने से कम नहीं है। कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए आयोजको का मैं आभारी हूं।
बता दें कि लखनऊ में आयोजित सेकेंड ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में केडी स्पोर्ट्स एकेडमी से क्षेत्र के खिलाड़ी अदिति, रितिका यादव, आदित्य यादव, अपूर्व रंजन, राज यादव, कृष सेठ, शेख मोहम्मद व आशीष कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं लक्की कुमार ने सिल्वर मेंडल जीत क्षेत्र व जनपद का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, सरकी चौकी प्रभारी विनोद अंचल, महिला कांस्टेबल आसनी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद, पूर्व प्रधान गुड्डू, संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, अमरनाथ, उमेश यादव, गुड़िया निषाद, राकेश सरोज, आर्यन सिंह, मिठाई लाल यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन फौजी सुबास यादव ने किया।

Related

जौनपुर 6848736852059552115

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item