भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का जौनपुर में हुआ स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_950.html
जौनपुर। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. इमरान अली व प्रदेश सचिव फारूक अंसारी का जौनपुर में स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जौनपुर निवासी प्रदेश प्रभारी नेहाल अंसारी के यहां आये थे जहां उन्होंने कहा कि हम पिछड़े मुसलमानों को संगठित करके उनको उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत है। आज मुसलमानों का हक हर जगह दबाया जा रहा है। पसमांदा सिर्फ पिछड़े मुसलमान ही नहीं, बल्कि और लोग भी पसमांदा मुस्लिम महासभा के साथ आ सकते हैं।प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उन मुसलमानों को उनका हक—अधिकार मिले जो एससी/एसटी में आते हैं। इसके लिए हम सरकार से अपनी बात रखेंगे। जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि हमारा संगठन किसी पार्टी विशेष के साथ नहीं है। जो भी पार्टी पसमांदा के लिए काम करेगी, हम उसके साथ रहेंगे।इस अवसर पर सहारनपुर जिलाध्यक्ष शफीक अंसारी, जिला प्रभारी मोहम्मद जावेद, जिला प्रमुख महासचिव अखलाक अहमद, जिला उपाध्यक्ष मेंहदी हसन, मो इमरान, मोहम्मद फैज, रईस अहमद, मो असलम, रियाजुल हक आदि मौजूद रहे।