बाइकों की आमने—सामने टक्कर में तीन घायल

 जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव के मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में 62 वर्षीय व्यक्ति का पैर टूट गया। तीन अन्य घायल हो गये। घायल को एक घण्टे बाद अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी सिधारी प्रधान जलालपुर क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी के निमंत्रण में आये थे। वे गुरुवार को घर वापस जा रहे थे। उनके रिश्तेदार श्याम कुमार उन्हें बाइक से कबुलपुर बाजार छोड़ने जा रहे थे। उक्त मोड़ पर बिजली के उक्त खम्भे से बचाने के चक्कर में सामने से रही एक बाइक से आमने—सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में सिधारी प्रधान का दाहिना पैर फैक्चर हो गया। उनके रिश्तेदार तथा दूसरे बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में कबूलपुर नत्थनपुर मार्ग का चौड़ीकरण हुआ था। चौड़ीकरण के चलते विद्युत विभाग के आधा दर्जन खम्भे सड़क पर आ गये। इन खम्भों को हटाने के लिये लोक निर्माण विभाग ने बिजली विभाग को धन भी आवंटित कर दिया था। अभी खम्बे नहीं हटवाये गये।


Related

जौनपुर 1098971920249361887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item