तेज रफ्तार कार दुकान तोड़ते हुये पलटी, लाखों का हुआ नुकसान

 जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में गुरुवार को स्विफ्ट कार दुकान से टकराकर 5 फीट ऊपर जाकर पलट गई। कार की चपेट में आकर लाखों रुपये का नुकसान हुआ। संयोगवश दुकान का मालिक बाल—बाल बच गया। कार सवार तीनों युवक घायल हो गये जिनमें से एक को गम्भीर चोटें आयीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार मालिक को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में स्विफ्ट कार जफराबाद की तरफ जा रही थी। उक्त बाजार में नत्थनपुर निवासी रविशंकर मौर्या की चाइनीज खाने की दुकान है। कार में चंदन निषाद व नंदन पुत्रगण कैलाश निषाद निवासी मोथहा तथा रंजीत कुमार पुत्र पलटू यादव निवासी बीबीपुर सवार थे। चंदन को काफी गम्भीर चोट आई हैं। बाकी दोनों भी घायल हुए हैं। गाड़ी मालिक रंजीत कुमार खुद गाड़ी में सवार में था। दुकान के मालिक रविशंकर ने बताया कि हमारा करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है जिसमें दुकान ध्वस्त हो गयी। उसका सारा सामान टूट—फुट गया। मोटरसाइकिल कार से कुचलकर लगभग नष्ट हो गयी है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। कार चला रहे युवक को लोगों ने नशे में बताया है।

Related

जौनपुर 4774536228316741289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item