आवास की चाभी पाकर खुश हुए लाभार्थी

 जौनपुर।  करंजाकला विकास क्षेत्र के  मां दुर्गा स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत  9466 प्रधानमंत्री आवास एवं 1018 के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंत्री आवास की चाभी सौंपी गई। 


  सिद्दीकपुर स्थित मां दुर्गा स्कूल में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 9466 प्रधानमंत्री आवास एवं 1018 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को शुक्रवार आवास की चाभी सौंपी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल व युवा कल्याण राजमंत्री गिरीश चंद यादव  ने  अपने संबोधन में कहा कि  प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री  द्वारा भारत सहित उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार  कार्य किया जा रहा है जिससे भारत सहित उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। 

 उन्होंने कहा कि  वर्तमान सरकार  जनहित में हमेशा से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत  हाउसिंग फॉर ऑल मुहिम से आज कई गरीबों को पक्के आवास प्राप्त हुए है। 

      कार्यक्रम में एमएलसी  बृजेश सिंह (प्रिंसु) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है जिसके अंतर्गत बच्चे, युवा, महिला,दिव्यांग, और विधवा सहित सभी वर्गो को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 
 उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर लाभार्थी लाभान्वित हुआ है। सरकार का लक्ष्य है प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले, वर्तमान में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से आज कई गरीबों को पक्का घर बनाने का सपना साकार हो सका है। 
     कार्यक्रम में शाहगंज विधायक  रमेश सिंह, जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, पीडी जयकेश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 246799832027929557

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item