आईटीआई के 60 अभ्यर्थी का हुआ कैंपस सेलेक्शन
https://www.shirazehind.com/2023/08/60.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में मंगलवार को कैंपस सिलेक्शन का आयोजन हुआ जहां कुल 110 अभ्यर्थियों में से 60 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में एनएसडीसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन हुआ जिसमें कुल 110 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के बाद 60 अभ्यर्थियों का चयन हो गया। प्रधानाचार्य मनीष पाल ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर देते हुए कहा कि आईटीआई तमाम क्षेत्रों में रोजगार का अवसर प्रदान करता है और इससे रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। केंपस प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एक माह के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी में एनएसडीसी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें बैच बनाकर क्रम अनुसार दुबई भेजा जाएगा। केंपस सिलेक्शन के दौरान अमित सिंह, राजू यादव, संदीप यादव, भैरवनाथ सिंह, शशिकांत सिंघानिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।