ट्रामा सेण्टर में उपचार के दौरान व्यक्ति की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_652.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़उर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये थे जिसमें एक लोग का ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी नंद लाल बिंद 60 वर्ष पुत्र रामजीत बिंद समेत चार लोग घायल हो गये थे परिजनों के अनुसार बाइक से 6 की जनसंख्या में आये लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दबंग मौका पाकर फरार हो गये। परिजज घायलों को जिला चिकित्सालय ले गये जिसमें नंदलाल बिंद की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। आज तीसरे दिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।