बदलापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_266.html
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेंकिग/दबिश के दौरान कमालपुर नहर पुलिया के पास से शनि उर्फ बबलू गौतम पुत्र रामपाल गौतम निवासी उदपुर घाटमपुर थाना बदलापुर को 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश सिंह के अलावा का0 संदेश चौधरी, का0 अमरजीत यादव एवं का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।