शीराज ए हिंद सहयोग फाउण्डेशन ने रक्तदान कर अंशिका की जान बचाई
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_499.html
जौनपुर। पवई , आजमगढ़ की निवासिनी अंशिका पुत्री सूरज की आत फसने के कारण पेट में इन्फेक्शन फैल गया जिसका ऑपरेशन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ द्वारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल में किया जाना था, डा. के अनुसार अंशिका के शरीर में बहुत कम ब्लड होने से ऑपरेशन नहीं हो सकता। अंशिका के घर वाले काफी परेशान हो गए अंशिका के मामा लालचंद चौरसिया शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी एमडी शीराज़ ने बताया कि खून की कमी के कारण अंशिका की हालत गम्भीर होती जा रही थी। अंशिका की जान बचाने के लिए शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के सदस्य श्री आर्यन सिद्दीकी, मो नसीम, नितेश सिंह गोलू, मो नसीम ने अपना रक्तदान देकर अंशिका की जान बचाई। एमडी शीराज ने सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाज के नवयुवकों को रक्तदान जैसे महान पुण्य के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील किया।