कवयित्री सुमति श्रीवास्तव को मिला मोक्षदायिनी काशी दर्पण सम्मान
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_518.html
जौनपुर । जिले की शिक्षिका एवं प्रख्यात कवयित्री सुमति श्रीवास्तव जौनपुरी को आदि शंकराचार्य महासंस्थानम काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज-काशी एवं पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय हास्य कवि डॉ. चकाचौंध ज्ञानपुरी के अध्यक्षता में, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन संचालन में मोक्षदायिनी काशी दर्पण काव्य संगम के दौरान मोक्षदायिनी काशी दर्पण सम्मान -2023 भेंट करके सम्मानित किया।
उक्त आयोजन प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा एवं नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित था।
स्वागत संरक्षण श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, राजेश मिश्रा, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, नूतन सिंह, डॉ.दशरथ पवार, कालीशंकर उपाध्याय, युवा कवि विनय पाण्डेय गाजीपुरी ने किया।