डिजिटल क्रोप सर्वे का हुआ शुभारम्भ

 जौनपुर : सदर तहसील के खोरवा गांव में बुधवार को मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद द्वारा एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत डिजिटल क्रोप सर्वे (ई - पड़ताल) का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि अभी तक खेतो का पड़ताल मैनुवल होने से वास्तुविक आकड़ो में काफी विसंगतिया रहती थी सरकार अब ई -  पड़ताल करा रही है जिससे वास्तविक आच्छादन एवं उत्पादन की स्थिति मालूम होने से किसानों को कृषि निवेश, पसल बीमा, कृषि ऋण आदि योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जिले में पायलट के तौर पर आज सभी तहसीलों से 10 गावो में ई - पड़ताल का कार्य सुभारम्भ किया गया। 45 दिन में जनपद की समस्त राजस्व गावो का डिजिटल क्रोप सर्वे कार्य किया जाएगा। इस मौके पर जनपद मास्टर ट्रेनर्स उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव, ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय, तहसील मास्टर ट्रेनर नायब तहसीलदार विक्रम पासवान, सर्वेयर एटीएम सुमत यादव, एडीओ एजी. आशीष कुमार त्रिपाठी, किसान राज नाथ, राम नारायण, विजय प्रकाश, राम किशोर आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3284328550532796582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item