राधा-कृष्ण रुप सज्जा कार्यक्रम हुआ आयोजित
जिसमें नर्सरी,एल के जी एवं यू के जी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण करके राधा-कृष्ण के जीवन पर भावपूर्ण सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बरामदे में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां बच्चों ने बारी-बारी से राधा-कृष्ण की वेशभूषा में फोटो खिंचवाई। ऊंची कक्षाओं के बच्चों ने दही हांडी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें धीरज पाल ने हांडी फोड़ी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि ऐसी पाठ्य सहगामी क्रियाओं से संस्कारों को मजबूती मिलती है। आज के रूप सज्जा कार्यक्रम में इवेंट आर्गनाइजर का कार्य दिनेश सिंह और अंकिता सिंह तथा नर्सरी क्लास के लिए स्वाती तिवारी व रंजू शर्मा,एल के जी के लिए फायजा फरीदी,यू के जी के लिए मानसी सिंह और पूजा प्रजापति को नोडल शिक्षक बनाया गया था।