एफ.एल.सी. कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए : D.M
https://www.shirazehind.com/2023/09/dm.html
जौनपुर। जनपद में चल रहे ई.वी.एम. के एफ.एल.सी. कार्य का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पाई गई। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी कार्य पूर्ण कराएं। एफ.एल.सी. कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एफ.एल.सी. कार्य के दौरान कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ प्रवेश नहीं करे। सी.सी.टी.वी. हमेशा सक्रिय रहे।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।