चर्चित समाजसेवी राजेश ने अर्ध विक्षिप्त महिला को पहुंचाया अस्पताल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_758.html
जौनपुर। जनपद के चर्चित समाजसेवी राजेश दिव्यांग, असहाय ,लाचार ,दुर्घटनाग्रस्त भूखे, बूढ़े और लावारिस के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कल किसी ने फोन फोन करके उन्हें अवगत कराया की कोई अर्ध विक्षिप्त
और लावारिस महिला जिला अस्पताल के महिला गेट पर बैठी हुई है उसके घुटने में बहुत ज्यादा घाव हो गया है और इंफेक्शन ज्यादा होने की वजह से घाव
में कीड़े पड़ गए हैं।
जैसे ही समाजसेवी को पता लगा तुरंत वो जिला अस्पताल में आकर के दो मेडिकल स्टोर से ड्रेसिंग का सामान निशुल्क लेकर के पहले तो गेट पर ही उस महिला का मरहम पट्टी करना चाहे लेकिन वह भाग रही थी इसलिए गेट पर मरहम पट्टी नहीं हो पाया, सदर में अंदर ले जाकर के जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के सहयोग तारपीन का तेल डालकर के अच्छी तरह से सफाई किया जिससे पूरे कीड़े मर जाएं फिर उसका मरहम पट्टी किया और फिर लावारिस वार्ड में भर्ती कराया।
इस पूरे विशेष मानव सेवा में विकी अग्रहरि ,संतोष माली, अभिषेक मौर्य ,आशीष गौतम ,रोशन कुमार सैनी ,विनोद कुमार. और। दीपक साहू अंबिका गुप्ता का सहयोग मिला।