फिल्म "सर जी" रिलीज होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हाल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_340.html
जौनपुर। शहीदे आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती व गणेश चतुदर्शी के पावन पर्व पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-छात्र आत्मीय स्नेह बंधन पर अधारित बनायी गयी फिल्म "सर जी" का गुरूवार को टीडीपीजी कालेज के बलरामपुर हाल में रिलीज की गयी। इस फिल्म में के सभी कलाकार बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर, छात्र-छात्राएं व अभिभावक ही है। इस मौके पर किरदार निभाने वाले कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति भी दिया जिसे उपस्थित जनसमूह ने अपना भरपूर समर्थन देते हुए तालियों से उत्साह वर्धन किया।
इस फ़िल्म का उद्देश्य समाज में गुरु-शिष्य सम्बन्ध को पुनर्जीवित करना है । शिक्षण व शिक्षा और आसान हो जाती है जब शिक्षक और छात्र के सम्बंध प्रगाढ़ हो जाते हैं।
प्राथमिक विद्यालय के कुशल शिक्षक शिवम सिंह के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इस फ़िल्म की पटकथा प्रेम तिवारी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय भुआकला, सिकरारा ने लिखी है। छायांकन शिक्षक राकेश सिंह प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर, सिकरारा का है। संगीत शीशमहल स्टूडियो जौनपुर राहुल पाठक का है।गीतकार हैं सुषमा त्रिपाठी गोरखपुर, प्रेम तिवारी, राकेश सिंह, पुष्कर प्रधान, सीमा मिश्रा। यह फ़िल्म नई शिक्षा नीति के मूल उद्देश्य- बच्चों में भाषायी कौशल विकास को केंद्र में रखकर बनी है। गीतों को आवाज़ दी है राहुल पाठक, रुचि शर्मा बरेली, शिवम सिंह, आकांक्षा तिवारी, कृष्धा सिंह, ज़ुबैर खान , सविता पाठक।
राष्ट्र शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने बच्चों के आत्मीय सबन्ध व सिनेमा के महत्व को साझा किया।
मिशन शिक्षण सम्वाद टीम के द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्ण आयोजित करने में श्यामिनी सिंह, सौम्या सिंह, राजेश उपाध्याय जी द्वारा किया गया।
फ़िल्म के प्रीमियर शो में प्रबंधक तिलकधारी महाविद्यालय के अनुज धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, डॉक्टर ज्ञान देव द्विवेदी भाजपा, प्रमोद कुमार सिंह, अंजना श्रीवास्तव, अंजना सिंह, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, सतीश पाठक, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एस आर जी अखिलेश सिंह, जनार्दन सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, शैलेश चतुर्वेदी ए आर पी सिकरारा, अध्यापक- अध्यापिकाओं में उत्तमा चतुर्वेदी, अरविंद मिश्र, राघवेंद्र मिश्रा, सन्तोष सिंह, अरुण दुबे, संजीत सिंह, व जनपद के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे।
इस फ़िल्म के बाल कलाकार (प्राथमिक विद्यालय भुआकला ) -सृष्टि, अमर, सेजल, अर्पिता, कुंजल।
बाल कलाकार (प्राथमिक विद्यालय लखेसर)
अहम, यश, प्रतीक्षा, एंजेल, काव्या, नितेश, दिव्यांश, विधि, सेजल, निधि, अन्वी, तान्या , साक्षी।
बाल कलाकार : कृष्ण , केशव, शौर्य ।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका- सुधाकर उपाध्याय (गुरुजी),शिवम सिंह (सरजी), प्रेम तिवारी (साहेब), राकेश सिंह (जीवा), नूपुर श्रीवास्तव (उषा रसोइयां), आशीष मौर्य (लखन गड़ेरिया), रीता यादव (अभिभावक)। ग्रामवासी - बिमला मिश्रा (अम्मा), विकास चन्द्र तिवारी, आदर्श दुबे, सागर सरोज,अंकित सरोज,पिंटू पाल,धर्मेंद्र,महेंद्र प्रसाद पाल,रामप्रसाद पाल,अमरावती, संतोष,मनभावती,सुग्रीवा,संतोष मिश्रा।