अफलेपुर मल्हनी जौनपुर में जश्ने-ईद मिलादुन्नबी के जलसे जुलूस का आगाज
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_953.html
जौनपुर ।ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में डाक्टर अब्बासी ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए। हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलते हुए पांच वक्त की नमाज पढ़ने की सलाह दिए ईमान से रहना चाहिए झूठ फरेब अनन्याय से दूर रहना चाहिए और तमाम अहले वतन में भाई चारगी बनायें रखना आपस मे मिल जुल कर रहना चाहिए हमेशा किसी गरीब परेशान मजलूम की मदद के लिए आगे आना चाहिए चाहे वह किसी भी घर्म मजहब का हो सबका सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर डाक्टर अब्बासी डाक्टर शाहिद खान,हाफिज मुमताज,मस्टर जानमुहम्मद मोलवी सलीम अहमद पिंटू सिंह प्रबन्धक,राजाराम प्रधान, गुलाब यादव,नियाज,सुनील कुमार
अहमद,मुख्तार अहमद, साकिब,कामरान,अजीमुद्दीन, हाफिज तुफैल,आदि लोग मौजूद रहे।