मकान सरकारी जमीन पर, रास्ते को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा

जलालपुर। क्षेत्र के राजपुर गांव में  जिस मकान पर जाने के लिए रास्ते को लेकर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हुआ है दरअसल वह  मकान  जिस जमीन पर बनी है उसे सरकारी बताई जा रही है और मकान पर जाने के लिए जिस जमीन से रास्ते की  मांगा की जा रही है उसे  पीड़ित की भूमिधरी/आबादी बताई जा रही है। इस बात का खुलासा गुरूवार को मौका स्थल पर जाँच में पहुंचे  नायाब तहसीलदार अजीत जयसवाल के सामने जब हल्का लेखपाल हरिकेश यादव ने किया तो पूरे गांव में खलबली मच गई। गांव में अभी भी एक दूसरे पर आरोप-प्रतिआरोप का दौर जारी है। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस विभाग को भी सतर्क रहना जरूरी है। 

आपको बता दे कि बीते मंगलवार को उक्त गांव निवासी राबिया पत्नी मुर्तजा  ने जलालपुर थानाध्यक्ष  रामसरीख गौतम पर यह आरोप लगा है कि विपक्षी नीरज बेनबंशी से मिलकर उसके मकान पर जाने के लिए थानाध्यक्ष मौके पर खड़ा होकर जबरन रास्ते का निर्माण करा रहे थे और हम लोग रास्ते के निर्माण का विरोध कर रहें थे। आरोप यह भी है कि पुलिस की दबंगई का वीडियो छत से नाबालिक बेटी जन्नत बानो बनाना शुरू किया तो थानाध्यक्ष विपक्षियों के साथ घर में घुस गए और जन्नत बानो को मारपीट कर थाने उठा ले गए और थाने में भी उसे मारापीटा गया। इस संबंध में राबिया ने दुसरे दिन बुधवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसकी अभी जांच चल रही है। वहीं दुसरे पक्ष के नीरज बेनबंशी ने भी यह बात स्वीकार किया है कि उसका मकान सरकारी जमीन में है परन्तु वह रास्ते की मांग को लेकर अभी भी अड़ा हुआ है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उस बस्ती में जाने के लिए पुराना रास्ता लगभग 50 फीट दूरी पर है बस्ती वालों ने उस पर शौचालय आदि बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है। हलांकि नायब तहसीलदार ने हल्का लेखपाल से पुनः सुनिश्चित करके रिपोर्ट मांग है कि वहां सरकारी जमीन पर और किसका-किसका मकान है।

Related

जौनपुर 806812155566004437

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item