नपं बदलापुर में आयी 10 लाख की स्प्रेयिंग टैंकर मशीन
https://www.shirazehind.com/2023/10/10_29.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों को मारने के लिए दस लाख रुपये की लागत से नगर क्षेत्र में केमिकल छिड़काव हेतु एक नग टाटा एसीई मय पावर स्प्रेयिंग मशीन स्टेनलेस स्टील 200 लीटर क्षमता का टैंकर आ गया। यह जानकारी अधिशासी अधिकारी बदलापुर आस्था पाठक ने देते हुये बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर अब छिड़काव कराने के लिए टैंकर जैसे वाहन का होना जरूरी है। बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का प्रकोप बना रहता है। उससे निजात दिलाने के लिए टैंकर का होना जरूरी है। पहले सफाई कर्मियों को कंधे पर रख कर मशीन द्वारा छिड़काव किया जाता था। अब मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव होगा।