ब्लाकस्तरीय खेल प्रतियोगिता में 135 विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सेहरा खेल मैदान पर ब्लॉकस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुआ। विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 135 विद्यालयों के चयनित छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल की विधाओं में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण यादव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री फेलो उपकारी नाथ, खंड शिक्षा अधिकारी गौतम सरोज, ब्लाक स्तरीय व्यायाम शिक्षक अमित सोनकर, अनुराग सत्यार्थी रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत सेहरा कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी हुआ जिसका निर्माण प्रधानाध्यापक सेहरा कंपोजिट विद्यालय अर्चना सिंह एवं समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यालय विकास हेतु स्वनिधि एवं जनभागीदारी से पूर्ण किया गया। इस मौके पर अरूण यादव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय रामपुर एवं बीआरसी रामपुर का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय को संपर्क मार्ग से जोड़ने, बाउंड्रीवाल निर्माण, टाइलीकरण, परिसर में स्थित तालाब के सुंदरीकरण को शीघ्र पूर्ण कराये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही बीआरसी रामपुर के कायाकल्प के लिए भी प्रस्ताव मांगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2440693865379788720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item