अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_949.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर हुई जहां एक सप्ताह में जनपद के तमाम कायस्थ परिवारों में हुई मौत को लेकर 2 मिनट का मान रखते हुए मृतक के आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही उन परिवारों को भगवान से इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। असामयिक हुई निधन में जेसीज चौराहा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता कायस्थ समाज के संरक्षक राजकपूर श्रीवास्तव, रूहट्टा निवासी गोरखनाथ वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव निवासी काली कुत्ती, माधुरी श्रीवास्तव निवासी न्यू भगवती कॉलोनी हैं। शोकसभा में रवि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु, मनीष श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, आतिश श्रीवास्तव, नलनीश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।