काली चौरा मन्दिर पर 18वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मन्दिर पर विशाल भंडारा व जागरण व झांकी आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष रचना सिंह रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह रहे। आयोजक माली आचार्य जी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

बता दें कि मन्दिर में वर्ष 2005 में दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कि गयी थीं। शुक्रवार को देर शाम 18वें वार्षिकोत्सव पर भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने कहा कि देश में शक्ति पूजा का विधान है। यह हमें धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक रुप से एकजुट करने की प्रेरणा देता है। ऐसे आयोजन से जहां धर्म की जय होती है वहीं सामाजिक रूप से लोग एक दूसरे से जुड़ाव भी महसूस करते हैं। अध्यक्ष ने आयोजकों को साधुवाद दें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बलदाऊ सेठ, सभासद अब्दुल्लाह राईन, भगौती प्रसाद गुप्ता, दिनेश मोदनवाल, महेश लालवानी, रवि सोनी, कमल नयन जायसवाल, सागर सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन रमेश चन्द्र जायसवाल ने किया। अन्त में आयोजक रविन्द्र प्रसाद माली ने समस्तआगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 8328695534512017504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item