लावारिस लाशो का वारिस बन रही है यह कमेटी, करती है पूरे रीति रिवाज से कफन दफन
मालूम हो कि कोरोनाकाल में जब लोगो मौते हो रही थी घर वाले भी अपनो का अंतिम संस्कार करने से कतराते थे। इसे देखते हुए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आगे आये। लावारिस लाशो का कफन दफन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसका नाम दिया गया लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी। इस कमेटी का अध्यक्ष तत्कालीन सभासद साजिद अलिम को बनाया गया। कमेटी के गठनकाल से ही पुलिस को मिलने वाले मुस्लिम समुदाय के लावारिस लाशों को मुस्लिम रीति रिवाज से नगर पुरानी बाजार में स्थित हजरत भुंदराशाह के कब्रिस्तान में दफन किया जाता है। कमेटी समेत भारी संख्या में लोग जुटकर जनाना की नमाज पढ़ने के बाद मिट्टी दी जाती है।
लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष साजिद अलिम ने कह कि अगर प्रशासन को कोई लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिले तो उसकी अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी हमारी कमेटी लेगी। *संपर्क करें* 8960614461,9335001460