जश्न ईद मिलादुन्नबी : पाँच छात्रों को दी गई हिफ्ज़ की डिग्री

रातभर उलेमाओं ने की तक़रीर तो शायरों ने बांधा समां

खेतासराय(जौनपुर) क़स्बे का जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी का पर्व अक़ीदत के साथ रविवार  को भी मनाया गया । अंतिम दिन होने के चलते दूसरे दिन लोगों का हुजूम उमड़ा रहा । देर रात्रि जलसा के कार्यक्रम में मदरसे के फ़ारिग हुए हिफ्ज़ के पाँच छात्रों को उपाधि देकर सम्मनित किया । उलेमाओं ने रात भर तक़रीरे पेशकर अल्लाह के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया तो शायरों ने नातिया कलाम पेशकर समां बांध दिया । 

जलसे का प्रारंभ तेलावते पाक की आयत से कारी जलालुद्दीन ने किया ।

अमरोहा से आये अल्लामा शक़ील अहमद रिजवी, मौलाना कमरूज्जमा गोपीगंज, डॉक्टर हाफिज शफीक अजमल समेत अन्य उलेमाओं ने तकरीरे पेश की । झारखंड से आये सनाउल्लाह जमाली, सरफराज इलाहाबादी, मौलाना हामिद राजा ने नातिया कलाम पेशकर महफ़िल में समां बांध दिया । लोग रात भर दाद देते रहे ।

मदरसा एजाजुल उलूम से हिफ्ज़ कर चुके मोहम्मद जुनेद जौनपुर, मोहम्मद जीशान आजमगढ़, मोहसिन पोटारिया, मोहम्मद अजहर खेतासराय,मोहम्मद साबिर चौहट्टा को उपाधि दी गई ।  अध्यक्षता मुफ़्ती मोहिद्दीन तथा संचालन आफाक रजा ने किया । 

 एसओ चन्दन रॉय भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करती दिखे । संयोजक सय्यद ताहिर ने आभार जताया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेयरमैन वसीम अहमद, एसडीएम शैलेन्द्र कुमार, सीओ सुभम तोदी, असलम खान, पत्रकार यूसुफ खान, महमूद खान, सरफराज अहमद, एसडीओ अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related

JAUNPUR 8195338971969235805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item