अग्निवीर सैनिक आलोक को दी गयी बधाई

मड़ियाहूं, जौनपुर। नमो नमो मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय पांडेय ने अपने पदाधिकारियों  और भाजपाजनों के साथ अग्निवीर सैन्य सेवा में चयननित जौनपुर के गौहर बेलवा निवासी आलोक पांडेय के आवास पहुंचकर बधाई दिया। साथ ही अग्निवीर सैनिक की क्षमता की सराहना करते हुये कहा कि उनकी भावना सशस्त्र बलों की बहादुरी को दर्शाती है। जिसने हमेशा राष्ट्र के झंडे को ऊंचा रखा है। उन्हें जो अनुभव प्राप्त होगा, वह जीवन भर के लिए गौरव का स्रोत होगा। उन्होंने अग्निपथ योजना के संबंध में प्रकाश डाला कि यह परिवर्तनकारी नीति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में एक गेम चेंजर साबित होगा। इसी कड़ी में बेलवा मंडल अध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने बताया कि आलोक जी का अग्निवीर सैन्य सेवा चुनाव होने से गौहर ग्रामसभा ही नहीं, अपितु पूरा जनपद गौरवान्वित हो रहा है। अन्त में संजय पाठक मंडल महामंत्री ने बताया कि माता—पिता की प्रेरणा से प्रेरित होकर आज आलोक पांडेय अग्निवीर सैन्य सेवा चयनित होकर जौनपुर को गौरवान्वित कर रहे हैं। इस अवसर पर रविन्दर मिश्रा, राधेश्याम उपाध्याय, विशाल सेठ, संजय पाठक, विनोद यादव, मानसिंह, प्रमोद तिवारी, अखिलेश पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5144117986172789475

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item