विज्ञान कार्यशाला का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी

जौनपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ  में  एनिमल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों  को विज्ञान एवं टेक्नोलोजी की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। एनिमल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से शिक्षकों को  विज्ञान के बारे में जानकारी दी गई। विज्ञान प्रशिक्षक राजेश दूबे जी तथा सहायक मधु दूबे जी ने बताया कि कैसे वायु में भार होता है तथा वायु स्थान घेरती है , केंद्रीय बल का प्रयोग, सूर्य के पराबैंगनी किरणों आदि को कैसे सिद्ध करे ये सभी सर के द्वारा बताया गया। सर ने होमी जहांगीर भाभा, जेम्सवाट , रदरफोर्ड, फैराडे जैसे वैज्ञानिकों के नियम पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने शिक्षकों को द्रव्यमान और भार में अंतर को विस्तार से बताया तथा जड़त्व के नियम समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गणेश दत्त उपाध्याय, मुख्य अतिथि श्री संजय स्थाना वरिष्ठ पत्रकार, विशिष्ठ अतिथि श्री उदय सिंह प्रवक्ता, विद्यालय के अध्यापक श्री दिलीप कुमार पाठक, संजय कुमार तिवारी, श्री मती सुमन मित्तल, वन्दना अस्थाना, श्री राज बहादुर यादव, श्री दिवाकर सिंह, श्री  मति मीना सिंह, लोकेश कुमार, विभुवन नाथ मौर्य, श्री शशि प्रकाश जी, श्री  ओमप्रकाश सिंह, ऋषभ कुशवाहा, कुमारी आराधना राय, श्री यशवंत सिंह, प्रदीप यादव, आदर्श श्रीवास्तव , श्री मती कल्पना सिंह श्री मती आरती प्रजापति, श्री सुनील मौर्य समेत विद्यालय के सभी अध्यापक तथा अन्य विद्यालय के अध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजन्म सिंह ने किया।

Related

डाक्टर 5109200206496111644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item