बौनेपन से जुड़े कलंक और रूढ़िवादिता को मिटाने की जरूरत: प्रो. अरूण कुमार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_601.html
जौनपुर। विश्व बौनापन दिवस के अवसर पर बुधवार को रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रोफेसर अरूण कुमार चतुर्वेदी रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. चतुर्वेदी ने कहाकि बौनापन जागरूकता दिवस बौनापन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बौनेपन से जुड़े कलंक और रूढ़िवादिता को समाप्त करने का दिन है। बौनेपन से पीड़ित कई लोग गाड़ी चलाते हैं, अपनी शिक्षा पूरी करते हैं, शादी करते हैं और यहां तक कि उनके अपने बच्चे भी होते हैं। बौनेपन से पीड़ित कई प्रसिद्ध लोग भी हैं। इन प्रसिद्ध लोगों में अभिनेता, मनोरंजनकर्ता, हास्य अभिनेता, संगीतकार, एथलीट और राजनेता शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। सभी का आभार नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार यादव, नीरज कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य गौतम चन्द, विशेष शिक्षक रविरंजन प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, दामिनी यादव, सै. गुलाम अब्बास जैदी, होरेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।