सरकारी जमीन पर लगे हरे पेड़ को वन माफियाओं ने काटकर गिराया, प्रधान ने की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_780.html
जलालपुर। थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में मंगलवार को कुछ वन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर लगे हरे पेड़ों को काटकर गिरा देने और एक पिकअप लकड़ियां उठा ले जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप गांव के ग्राम प्रधान ज्ञानदास मौर्य ने पुलिस को दिए तहरीर में लगाया है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जूटी है।
ग्राम प्रधान ज्ञानदास मौर्य ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मुझे सूचना दिया कि कुछ दबंगो द्वारा गांव की सरकारी जमीन पर लगे हरे पेड़ों को काट रहे हैं और पिकअप से लकड़ियां ले जा रहें है।
सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि करीब तीन पेड़ो को काट कर गिरा दिया गया हैं और पिकअप से लकड़ियां ढोई जा रही है। मेरे द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक वह लोग वहां से भाग निकले।