जातीय जनगणना कराने का कार्य करें सरकार:अरविन्द पटेल

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा आप सभी जानते हैं कि भाजपा की योगी और मोदी सरकार ने ओबीसी को उनका हक अधिकार पुरी तरह से नहीं देना चाहती ओबीसी को अपने पैरों की जूती समझ लिया इस लिए अब सरदार सेना सामाजिक संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार और पूरे ओबीसी समाज से यह अपील करते हुए कहा कि अब हमें और आपको मिलकर लड़ना होगा ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके ‌‌ज्ञापन सौंपने के दौरान मांग किया गया कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना कराने का कार्य सरकार करे ताकि लोगों को उनका हक अधिकार उनके संख्या के अनुसार मिल सके साथ ही ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए भी उनके आबादी के अनुसार सभी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित किया जाये तथा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार जो निजीकरण कर रहा है उसको तत्काल रोकते हुए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का कार्य करे ताकि लोगों को उनका हक अधिकार मिल सके अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समाजिक संगठन सरदार सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार का होगा सरदार सेना का प्रदेशव्यापी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को नामित निम्न तीन सूत्रीय मांगों पर तत्काल न्यायोचित कदम उठाया जाय। 

1.जातीय जनगणना कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे प्रदेश वार वर्गीय गणना स्पष्ट हो, ताकि वंचित वर्गों के साथ न्याय हो सके।

2.ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए भी आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित की जाये।

3.निजीकरण को तत्काल रोकते हुए निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाये।

इस दौरान अवधेश कुमार मौर्य एडवोकेट,विपिन पटेल मुलायम,रवि प्रकाश पटेल, विमलेश पटेल,राकेश पाल, यशवंत कुमार,राजकुमार सिंह, अभिषेक यादव,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7161632739228667769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item