बामी और बभनियांव में निपुण मासिक बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_858.html
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में न्यायपंचायत तिलौरा के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की निपुण लक्ष्य को लेकर मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात प्रार्थना की गई तत्पश्चात सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा द्वारा प्रेरणा गीत गाया गया और पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार प्रतिभागियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।इस अवसर पर संकुल प्रभारी राहुल यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,धर्मेंद्र तिवारी, विजयकांत यादव, प्रियतेश मौर्य, विजय बहादुर यादव, संतोष सिंह, आरती सिंह, नन्हे लाल तिवारी सहित न्यायपंचायत तिलौरा की शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के न्यायपंचायत सेमरी के भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक ग्राम पंचायत बभनियांव के प्राथमिक विद्यालय उत्तर का पूरा में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार बैठक सम्पन्न कराई और अब तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों की सूचना का संकलन किया।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव, अल्ताफ हुसैन, रामजी यादव, सुनील कुमार मणि त्रिपाठी, रचना दूबे,आलोक पाण्डेय, मुल्क राज आनंद,अजय यादव सहित न्यायपंचायत सेमरी की शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहीं।