21000 दीपों से रोशन होगा प्रतिमा विर्सजन घाट

जौनपुर।आस्था एवं विश्वास की अद्भुत देवस्थली नवदुर्गा शिव मंदिर, प्रतिमा विर्सजन घाट, नखास, पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्री देव दीपावली समिति, प्रतिमा विर्सजन घाट, नखास, जौनपुर की बैठक नवयचनित अध्यक्ष निशाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के अर्न्तगत आगामी 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को भव्य देव दीपावली महोत्सव के आयोजन को विराट एवं भव्य रूप देते हुए प्रातः 11ः00 बजे से बच्चों के द्वारा उनकी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रंगोली का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। जिसमें बच्चों की रंगोली का निर्णायक मण्डल के द्वारा मूल्यांकन करने के उपरान्त पुरस्कृत(नगद,ट्राफी,  प्रमाण पत्र) किया जायेगा। कार्यक्रम के अगले चरण में नवदुर्गा शिव मंदिर में स्थापित मां के नौ रूपों का पूजन तत्पश्चात् मंदिर परिसर में स्थापित 26 आराध्य देवी-देवताओं के गर्भ गृह की फूलों एवं लाइटिंग से सज्जा की जायेगी। सायं काल 5 बजे से सांस्कृति कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् मां आदि गंगा गोमती के तट पर मां गोमती की पूजन-अर्चन कर महाआरती एवं प्रसाद की वितरण किया जायेगा।

उपरोक्त सभी कार्यक्रम में समस्त जनपद वासी सपरिवार सादर आमंत्रित है।
बैठक में संरक्षक सर्व  महेन्द्र देव विक्रम, राधेकृष्ण ओझा, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव, आचार्य रजनीकान्त द्विवेदी, मनीष देव, विशिष्ट सदस्य  सर्व श्री अतुल प्रताप सिंह, डा0 नितीश सिंह, लाल चन्द निषाद, विनोद सिंह, रवि अग्रहरि कार्यक्रम संयोजक विजय गुप्ता, दिलीप सिंह, प्रबन्धकारिणी सदस्य रत्नेश सिंह, राजन अग्रहरि, आनन्द अग्रहरि, शनि जायसवाल,, चन्द्र शेखर गुप्ता, रामप्रकाश यादव, रूपेश सिंह, संजय विश्वकर्मा, संजय मोदनवाल, मयंक मिश्रा, श्रीपाल यादव, चन्दन यादव, शैलेन्द्र मिश्रा, सर्वेश यादव, अरविन्द यादव, करन बिन्द, आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त नवचयनित महासचिव अमित गुप्ता ने किया।

Related

डाक्टर 4694161381233448822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item