नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन का कार्य सराहनीय -इकबाल अहमद
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_359.html
हैदराबाद। मुमताज डिग्री कॉलेज लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद ने कहा कि नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन का कार्य सराहनीय है। यह संगठन तेलंगाना में रह रहे जरूरतमंद उत्तर भारतीयों के साथ ही तेलंगाना के लोगों की भी मदद करने में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने कहा कि पटना और बनारस जाने के लिए ट्रेन की समस्या किसी से छुपी नहीं है। एसोसिएशन के लोग काफी दिनों से इस समस्या के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इकबाल अहमद अपनी टीम के साथ जुबली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में हैदराबाद आए हुए है। यहां नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज नारायण सिंह, महासचिव विनय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव से एक निजी मुलाकात में इकबाल अहमद ने कहा कि नाथ पीपल्स एसोसिएशन के कार्य की चर्चा महाराष्ट्र यूपी और बिहार में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के लिए नई ट्रेन चलवाने वह पार्टी और व्यक्तिगत स्तर से भी मदद करेंगे। इस अवसर पर परभणी अल्पसंख्यक कांग्रेस मिनहाज कादरी , ज़ाकिर मोमिन , अयाज़ अंसारी , मुजाहिद शेख़ , शेख़ फारुक ,उपस्थित रहे।