मदरसा में शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_17.html
जौनपुर। भारत सरकार और एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) 2023 की परीक्षा शुक्रवार को मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में आयोजित करायी गई। इस दौरान कक्षा 3 व कक्षा 6 के मानक के अनुसार शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गौरतलब हो कि उक्त के सम्बंध में शुक्रवार को क्षेत्र के मान्यता/सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा एवं जनपद के कुल 20 मदरसों को परीक्षा केन्द्र बनाया गए था जिस पर उक्त स्तर के छात्रों के भाषा और गणित विषयों में आकलन करने हेतु प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट पर परीक्षा करायी गई। ओएमआर सीट पीक्यू, टीक्यू और एसक्यू 3 प्रकार के थे। परीक्षा केन्द्रों पर जहां छात्रों के आकलन हेतु पीक्यू तो वहीं विषय अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों को स्कूली पृष्ठभूमि का आकलन हेतु टीक्यू और एसक्यू वितरित किया गया। परीक्षा नकलविहीन सकुशल सम्पन्न हुआ। परीक्षा कराने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मदरसा में मेराज अहमद एवं राजेश कुमार को नामित किया गया था। मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद की देख—रेख में परीक्षा नकलविहीन एवं सकुशल संपन्न कराई गई। परीक्षा के दौरान समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।