यातायात नियमों का पालन करें: यातायात निरीक्षक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_86.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2023 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। प्रवर्तन की कार्रवाई में 431 वाहनों का चालान भी किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उपनिरीक्षक यातायात द्वारा माह नवम्बर 2023 के दौरान वेव एकेडमी कोचिंग सेंटर वाजिदपुर वहाँ के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर लोगों एवं सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने और जाम लगाने वाले वाहनों को ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया। न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।इसी क्रम में यातायात विभाग लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया तथा यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्रवाई में 431 वाहनों का चालान किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ल ने कहा कि दुपहिया एवं 4 पहिया वाहन चालकों को निर्देशित किया जाता है कि हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलायें और वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का विशेष ध्यान रखें। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में कोचिंग के संचालक अमित पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।