श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह पराण ज्ञान यज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन 1 जनवरी से
https://www.shirazehind.com/2023/12/1.html
8 दिवसीय अनुष्ठान के बाद 15 जनवरी को होगा भण्डारा: डा. क्षितिज शर्माजौनपुर। श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह पराण ज्ञान यज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो नगर के ताड़तला स्थित कुमुद नर्सिंग होम के प्रांगण में होगा। यह आयोजन 1 जनवरी दिन सोमवार से शुरू होकर 8 जनवरी को समाप्त होगा। प्रवचन प्रतिदिन सायं 3 बजे से शुरू होगा जिसके बाद आगामी 15 जनवरी को भण्डारा होगा जो कुमुद विहार पचहटियां में होगा। इस आशय की जानकारी कथा परीक्षित बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्मय से दी है। साथ ही कथा सोपान के बारे में बताया कि 1 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से कलश यात्रा निकलेगी जिसके बाद उसी दिन सायं को माहात्म्य कथा, शुकदेव, परीक्षित का जन्म होगा। 2 जनवरी दिन मंगलवार को कपिलोपाख्यान व जड़भरत प्रसंग होगा। 3 जनवरी दिन बुधवार को धु्रव चरित्र, प्रहलाद कथा, समुद्र मंथन व वामन अवतार होगा। 4 जनवरी दिन गुरूवार को श्रीराम कथा व श्रीकृष्ण जन्म होगा। 5 जनवरी दिन शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के साथ छप्पन भोग चढ़ेगा। 6 जनवरी दिन शनिवार को महारास व रूक्मणि विवाह होगा। 7 जनवरी दिन रविवार को सुदामा चरित्र के साथ हवन पूर्णाहुति होगा। 8 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से गया यात्रा का कार्यक्रम होगा।