दीक्षा दीदी की नियुक्ति के लिये सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित

 

राष्ट्रीय पदाधिकारी की देख—रेख में पूर्वांचल के 10 जिलों में हुई परीक्षा

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जनपद समेत पूर्वांचल के 10 जिलों में कन्या सेवा कन्यादान सेवा समिति द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे ऐसे बच्चों जो शिक्षा से वंचित हैं, को शिक्षित करने के लिए दीक्षा दीदी की नियुक्ति हेतु स्थानीय नगर के एक विद्यालय में रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। इस मौके पर कन्यादान सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक बालेन्द्र जी ने बताया कि विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्थिति ऐसी बस्तियों जहां आज भी सरकारी शिक्षा व्यवस्था की कोई योजना संचालित नहीं है, में नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए समिति द्वारा पिछले काफी समय से यह प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत ऐसे अशिक्षित बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कन्यादान सेवा समिति द्वारा नियुक्त दीक्षा दीदी द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं दीक्षा दीदी की नियुक्ति के लिए समिति द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि जौनपुर सहित पूर्वांचल के 10 जिलों में 31 दिसम्बर को यह परीक्षा आयोजित कर की जा रही है। इस परीक्षा में चयनित बहनों द्वारा जिन्हें समिति द्वारा दीक्षा दीदी का नाम दिया गया है, को शिक्षित करते हुये उन्हें आगे चलकर विद्यालय की शिक्षा से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक बालेन्द्र जी, प्रियांशी जी, अमित शुक्ला, ब्लॉक पदाधिकारी दयाराम जी, उमाजी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1209229199096754994

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item