डीएम ने बूथों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_3.html
शाहगंज, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगंज (भादी) में बने बूथ संख्या 204, 205, 206, 207, 208 का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 207 में फार्म कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएलओ और सुपरवाइजर को नये फॉर्म बढ़ाने के निर्देश दिया। सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज सबरहद में बने बूथ संख्या 233, 234, 235, 236 का निरीक्षण करते हुये बूथ संख्या 236 एवं 234 में सर्व कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिला मतदाता एवं 18-19 वर्ष से ऊपर के युवाओं/युवतियों मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का कार्य करें। सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि सर्वे सूची की समीक्षा करें और जिनका फॉर्म नहीं आया है, फार्म प्राप्त कर उसे अपलोड करायें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगंज (भादी) में कक्षा 7 के बच्चों से विज्ञान के प्रश्न पूछे और अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास कराया जाय। साथ ही सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज सबरहद में उन्होंने बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर मिड डे मील सहित आने की जानकारी लिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज सहित अन्य सभी बीएलओ उपस्थित रहे।