बदलापुर से मिली लावारिश लाश का करवाया गया अंतिम संस्कार

जौनपुर। शहर के हजरत भुंदरा शाह स्थित कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में शवों को दफनावया जाता है। इसी क्रम में बदलापुर से रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने पर अंत्य परीक्षण कराने के बाद शव को कमेटी को सौंपा गया जिसको कमेटी ने मुस्लिम समुदाय की रीति—रिवाज के अनुसार सुपुर्दे खाक किया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न अखबार और टीवी पर सूचना देने के बाद भी जब अज्ञात शव का कोई वारिस नहीं आता तो पोस्टमार्टम के बाद शव कमेटी को सौंप दिया जाता है। वहीं कमेटी के अध्यक्ष साजिद अलीम ने बताया कि कोविड काल से अब तक उक्त कमेटी सैकड़ों शव मुस्लिम समुदाय का दफना चुकी है। उपाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया कि अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिले तो उस शव का अंतिम संस्कार उक्त टीम करवाएगी। मिट्टी में सद्दाम हुसैन, दानिश इकबाल, सलीम चुन्ना, रिजवान, मास्टर मेराज, नेयाज खां, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, कांस्टेबल अशोक यादव आदि शामिल रहे।

Related

जौनपुर 8403829383919749890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item