दैवीय आपदा में एक दूसरे की मदद करना ही स्काउट का कर्तव्य: स्काउट कमिश्नर
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने अपने स्वागतीय संबोधन में स्काउट गाइड को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसकी तन मन धन से मदद करें।
किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पूरी तरह से तत्पर रहकर कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मलेशिया की *"में बैंक"* के वाइस प्रेसिडेंट श्री अब्दुल्ला ने स्काउट गाइड शिविर के बच्चों को संबोधित किया के बिना लालच बिना दिखावे के समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखपाल सदर श्री कृष्णानंद पांडे,
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री अमृतलाल, एडवोकेट नसीमुद्दीन उपस्थित रहे साथ साथ स्काउट डी०ओ०सी० श्री राकेश मिश्रा एवं ट्रेनिंग काउंसलर श्री अजय चौहान और ट्रेनर श्री नितेश प्रजापति , श्री निसार अहमद ,श्री अंबुज सिंह ,खुशबू मौर्य, अपशा तरन्नुम ने स्काउट गाइड को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद नासिर खान ने स्काउट गाइड को अनुशासन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहना चाहिए जिससे भविष्य उज्जवल हो।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट अध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद जैस खान, अनवर इकबाल अल्वी, सुशील कुमार सिंह ,डॉक्टर शाहिद अलीम, अनुपम सिंह, शहजाद आलम ,सुफियान अहमद ,मोहम्मद अली, मसरूर अहमद, सलमान अहमद ,मोहम्मद आजम, शादात मोहम्मद रुशदी , मोहम्मद जैद आदि उपस्थित रहे।