मतदाता सूची बनाने के कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण, महिलाओं का नाम कम बढ़ाएं जाने पर जताई नाराजगी
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_9.html
जफराबाद।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में नए वोटरों का नाम बढ़ाएं जाने के कार्य का एसडीएम अतिरिक्त लाल बहादुर ने शनिवार को सिरकोनी ब्लॉक क्षेत्र के हौज, बंदीपुर सहित कई गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को नए युवा वोटरों को और महिलाओं का बढ़ चढ़कर नाम बढ़ाये जाने का जब जांच किया तो बीएलओ इंदुबाला, हंसा देवी द्वारा कम मतदाता सूची बनने का मामला दिखा जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा दोबारा ऐसी पुनरावित्ति मिलने पर कार्यवाही करने का हिदायत दिया। एसडीएम अतिरिक्त लाल बहादुर ने कहा कि एक भी सही मतदाता छूटना नही चाहिए। जो पात्र व योग्य हैं उनका नाम नए मतदाता के रूप में दर्ज कराए।
इस दौरान सुपर वाइजर हनुमान प्रसाद, बीएलओ खुशबू देवी, राधिका, ममता राय, पुष्पा शर्मा, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।