भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_582.html
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामलखन कान्वेंट स्कूल बेलापार में सदर समन्यवक प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि 8 विद्यालयों में कक्षा 5 से 12 तक के बालक—बालिकाओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराया गया। यह परीक्षा शान्तिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कई प्रदेशों में कराया जा रहा है। अपने उत्तर प्रदेश में कई जिलों में यह परीक्षा कराई गई है। जौनपुर सदर की जिम्मेदारी उनको दी गई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से बच्चों को अपने संस्कृति गौरव का ज्ञान शिक्षा और विद्या का समन्यवक ज्ञान और महापुरुषों के जीवन परिचय आदि ज्ञान कराया जाता है जिसमें रामलखन कान्वेंट स्कूल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को समाजसेवी डॉ प्रमोद सैनी व प्रधानाचार्य ने गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और पेन देखकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंकित यादव, प्रिंस यादव, सभी शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।