केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता मैच
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_595.html
केराकत, जौनपुर। केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 5वां मैच केराकत स्पोर्ट एकेडमी केराकत बनाम यूपीएसए वाराणसी के बीच हुआ। मैच के दूसरे हाफ में केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी ने लगातार 2 गोल मारकर 2-0 से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि चन्द्रसेन गुप्ता प्रबंधक जीवन ज्योति चिकित्सालय केराकत, डॉ अनिमेष गुप्ता एमबीबीएस जीवन ज्योति चिकित्सालय और राम समुझ यादव ग्राम प्रधान पूरनपुर, रामजीत यादव पहलवान गोविन्दपुर भैरोभानपुर रहे।इस अवसर पर आयोजनसमिति के अध्यक्ष राजेश साहू राजू के अलावा उपाध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद साहू, विरेंद्र यादव बीरू, राजेश यादव, पारसनाथ, डा मनीष सोनकर, मुन्ना लाल निषाद, गप्पू यादव, वेदप्रिय साहू, विशाल (एल.आई.सी), चन्द्रशेखर यादव फौजी, राजाराम कन्नौजिया, अविनाश साहू, मनीष निषाद, सर्वेश साहू, संजीव यादव, आशीष, ध्रुव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी संतराम निषाद मास्टर, प्रिंस यादव, अतुल कुमार और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे।