गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा

 

जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी पर गणतंत्र दिवस  का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि  दीवानी  न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वशिष्ट नारायण शुक्ल जी के कर कमलों द्वारा  संपन्न हुआ।   राष्ट्रगान के पश्चात बच्चों के द्वारा मनमोहक ढंग से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रस्तुत किए गए गीत एवं अन्य कार्यक्रमों ने जहां देश के प्रति एकजुटता भाईचारा और आपसी सौहार्द्र की मिसाल पेश किया वहीं पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया नाटक भावविभोर करता नजर आया। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर छात्र एवं शिक्षक सभी पूरे उत्साह से गदगद नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल संस्थापक श्री पारसनाथ यादव जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

   प्रबंधक अरुण कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्राणों को न्यौछावर कर चुके समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम के सराहनीय योगदान में सहयोगी रहे शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। 


        अंत में प्रधानाचार्या विनीती मौर्या ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को देश हित में अपनी सहभागिता निभाकर अच्छा नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करने एवं बुराई से दूर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर एडवोकेट अजय कुमार दूबे, एडवोकेट रूपेश कुमार पांडे,एडवोकेट राजेश यादव ,असिस्टेंट मैनेजर सुधीर कुमार कुशवाहा, ज़ेहरा बानो , मेहनाज जैदी, समरीन फातमा,  तंजीला फातमा, तंजीम फातिमा,अलका कुशवाहा, जोहा ज़ैदी, दीक्षा श्रीवास्तव ,रिया श्रीवास्तव शाहिना ख़ातून  इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5656701104965173366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item