नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_745.html
जौनपुर। जिले के खेतासराय की शिक्षण संस्थान नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र, छात्राओं ने की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति से ओत-प्रोत छात्राओं की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि रहे चेयरमैन वसीम अहमद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूल के संस्थापक राममूर्ति यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता धर्मरक्षक, कपूरचंद जायसवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व सभासद शांति भूषण मिश्र, त्रिभुवन यादव, सभासद अनिल प्रजापति, सभासद सतीश यादव, पूर्व सभासद इंद्रसेन यादव, रमेश चंद्र सेठ, डा.त्रिभुवन यादव, विनय कुमार पाण्डेय आदि ने गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित होकर स्कूल का गौरव बढ़ाया।