डिवाइडर से टकराई बस, हादसे के बाद बस और कार बनी आग का शोला , कार सवार 5 लोगों जिंदा जले

 

लखनऊ।  मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान बस के पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। दोनों वाहनों के आपस में टकराने से आग लग गई। जिसमे कार सवार 5 लोगों की जिंदा जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई वहीं बस सवार लोगों ने अपनी कूद कर जान बचाई वहीं कार और बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई।


 महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर नोएडा की तरफ जा रही बस अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। बस और कार में लगी आग बस और कार की हुई टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटों में कार और बस धूं धूं कर जलने लगी। दोनों वाहनों में आग लगते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं एक्सप्रेस वे पर दो वाहनों में आग लगने से ट्रैफिक थम गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस,दमकल विभाग और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा रही थी। वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डे ने बताया कि हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है।

Related

डाक्टर 7481221899681970810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item