डिवाइडर से टकराई बस, हादसे के बाद बस और कार बनी आग का शोला , कार सवार 5 लोगों जिंदा जले
लखनऊ। मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान बस के पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। दोनों वाहनों के आपस में टकराने से आग लग गई। जिसमे कार सवार 5 लोगों की जिंदा जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई वहीं बस सवार लोगों ने अपनी कूद कर जान बचाई वहीं कार और बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई।
महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर नोएडा की तरफ जा रही बस अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। बस और कार में लगी आग बस और कार की हुई टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटों में कार और बस धूं धूं कर जलने लगी। दोनों वाहनों में आग लगते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं एक्सप्रेस वे पर दो वाहनों में आग लगने से ट्रैफिक थम गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस,दमकल विभाग और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा रही थी। वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डे ने बताया कि हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है।