मछुआरों के जाल में फंसी मिली विवाहिता की लाश
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_12.html
हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका
खुटहन (जौनपुर)5 फरवरी पिलकिछा श्मशान घाट के पास मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए नदी में फेंके गये जाल में सोमवार को एक महिला की लाश फंसी देख सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसके गले में काला दुपट्टा लपेटा हुआ था। गले की नशें उभर कर लाल हो गई थी। शव की हालत देख कयास लगाए जा रहे थे कि वह चौबीस घंटो से अधिक समय से पानी में रहा हो। अंदेशा है कि महिला की गला कसकर हत्या के बाद शव पानी में फेंक दिया गया है। घंटों प्रयास के बाद शव का शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस उसे पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।