पिकअप की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत

खुटहन (जौनपुर)5 फरवरी शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित दौलतपुर गॉव में सोमवार को स्कूटी सवार दंपती सामने से आ रही पिकअप के चपेट में आ गए। स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक पति भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा। मौका पाकर चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया।


ओइना गांव निवासी दिनेश अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीरा देवी को स्कूटी से खरीदारी को खुटहन बाजार ले गए थे। जहां से दोनों समान खरीदकर वापस घर लौट रहे थे। उक्त गांव में सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से स्कूटी में धक्का लग गया। मीरा दाहिने सड़क पर गिर गई। पति दिनेश बायीं तरफ गिरे।वाहन का पहिया पत्नी मीरा के सिर को रौंदते हुए चला गया। पति दिनेश को भी गंभीर चोटें आई है। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

Related

जौनपुर 3589595557431437282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item